बिलासपुर। इंटरनेट मीडिया एप के माध्यम से तुरंत लोन का प्रलोभन दिया जा रहा है। जरूरतमंद स्र्पयों के लिए इसे डाउनलोड कर लोन ले रहे हैं। इसके बाद उनसे एक महीने के भीतर ही दोगुनी रकम की मांग की जा रही है। ऐसे एप के चक्कर में कई लोगों को अपनी मेहनत की कमाई गंवानी पड़ी है। वहीं, कई मामले थाने तक भी पहुंच रहे हैं। सरकंडा क्षेत्र में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है। इसमें महिला को लोन देकर दोगुनी रकम वसूल कर ली गई। इसके बाद बिना आवेदन के दूसरी बार उनके खाते में रकम डाली गई है। अब दोगुनी रकम की मांग की जा रही महिला ने इसकी शिकायत सरकंडा पुलिस और साइबर सेल में की है।सरकंडा के खमतराई में रहने वाली महिला स्वंसेवी संगठन चलाती हैं। बीते दिनों काम नहीं चलने पर उन्हें रकम की जरूरत थी। इसी दौरान इंटरनेट मीडिया में उन्होंने मोबाइल एप के माध्यम से लोन की जानकारी मिली। उन्होंने 25 जुलाई को अपने मोबाइल पर एप डाउनलोड कर आधार कार्ड की कापी और बैंक डिटेल दिया। इसके बाद 27 जुलाई को उनके बैंक खाते में नौ हजार स्र्पये आ गए।