भोपाल ।   बैरागढ़ की पुरानी सिंधु टाकीज के पीछे नाले की दीवार टूटने की जानकारी प्राप्‍त हुई है। इसमें आधा दर्जन घायल और दो की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पानी का बहाव तेज होने से काम कर रहे कर्मचारी पानी मे बहे। बताया जा रहा है कि अभी तक करीब आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए और दो मजदूरों की मौत हो गई है। नगर निगम जोन 1 के जोनल अधिकारी कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुँचे।

नगर निगम के कर्मचारी मौके पर, नाले के पास चल रहा था निर्माण कार्य। सूचना मिलने पर नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया है बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है यहां पर पुरानी सिंधु टाकीज के पीछे नाले से सटकर दुकानों का निर्माण हो शॉपिंग कांप्लेक्स बनाया जा रहा है। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा है मिट्टी धंसने से कई अन्य लोगों के हताहत होने की भी संभावना है। प्रथम दृष्टया भंडार की लापरवाही सामने आ रही है नगर निगम की भी लापरवाही इसमें देखने को मिल रही है नगर निगम ने मानसून पूर्व रखरखाव कार्य किया था लेकिन इस नाले की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया। एनडीआरएफ की टीम को सूचना मिलते ही वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन का काम शुरू किया