देशभर में अब मॉनसून का असर दिखने लगा है। कई राज्यों में बारिश गर्मी से राहत दिला रही है तो पूर्वोत्तर राज्यों समते बिहार में बाढ़ जन-जीवन प्रभावित कर रही है। मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 5,7 और 8 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। वहीं रत्नागिरि और रायगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले पांच दिन में महाराष्ट्र में भारी से भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि मंगलवार को मुंबई और आसपास के इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटे में मुंबई और आसपास के इलाकों में फिर बारिश के आसार हैं। महाराष्ट्र में बारिश का अलर्ट देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 11 टीमें तैनात की गई हैं।