कोरोना महामारी को देखते हुए छत्‍तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के सभी राजकीय, निजी विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में शिक्षा सत्र 2021-22 में परीक्षाओं को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार इस बार सेमेस्टर पद्धति वाले सभी पाठ्यक्रमों की प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं आनलाइन, ब्लैंडेड मोड में आयोजित होंगी। वहीं विद्यार्थियों की भौतिक उपस्थिति तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करते हुए समस्त कक्षाओं का संचालन भी आनलाइन पद्धति से सुनिश्चित किया जाए। शैक्षणिक-अशैक्षणिक अमले को एक-तिहाई रोस्टर पद्धति से उपस्थित रहने का निर्देश जारी किए गए हैं। रोस्टर ड्यूटी वाले दिनों पर शैक्षणिक अमले द्वारा शिक्षण कार्य महाविद्यालय से व अन्य दिनों में घर से ही आनलाइन अध्यापन कार्य होंगे। इसे लेकर राज्य शासन ने सभी विश्वविद्यालयों व कालेजों को पत्र भेज दिया है।