रायपुर । छत्‍तीसगढ़ प्रदेश में 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए मात्र एक फीसद ही दूर हैं। यानी 99 फीसद लोगों को कोरोना से बचाव के लिए पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं 67 फीसद को दोनों टीके लगे हैं। 15 से 18 वर्ष के किशोरों की बात करें तो लक्ष्य के अनुसार 53 फीसद आबादी यानी 8.77 लाख से अधिक किशोरों को पहला टीका लगाया गया है। प्रदेश में अब तक कुल 3.35 करोड़ से अधिक टीकाकरण हुआ है।

इधर कोरोना टीकाकरण को तेजी से पूरा करने के लिए कलेक्टर सौरभ कुमार ने अधिकारियों की बैठक ली। इसमें टीकाकरण जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। आठ जनवरी से रायपुर नगर निगम के सभी 10 जोनों में टीकाकरण के लिए एक-एक अतिरिक्त टीम लगाई जा रही है, जिसमें 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के किशोर बच्चों के साथ-साथ फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज व दूसरा टीका के पात्र नागरिकों का टीकाकरण करेंगे। फ्रंटलाइन वर्कर्स को नौ महीने के बाद लगने वाले बूस्टर डोज को नियमित रूप से किए जाने के लिए विभागवार सूची बनाकर फालोअप करने पर की बात कही गई।