नई दिल्ली | आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और गोवा की कुल 165 सीटों पर मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में 55 सीटों पर वोटिंग हो रही है। वहीं उत्तराखंड में आज सभी 70 सीटों पर मतदान हो रहा है। गोवा की 40 सीटों पर भी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज ईवीएम में कैद हो जाएगा। 1 बजे तक उत्तर प्रदेश में 39 फीसदी वोट पड़े हैं। गोवा में 11 बजे तक 44 फीसदी मतदान हुआ है।
सपा, बसपा समर्थित कांग्रेस शासन के दौरान हमारे जवानों का सिर काटे जाते थे: अमित शाह
सपा, बसपा समर्थित कांग्रेस शासन के दौरान, कोई भी टॉम, डिक और हैरी पाकिस्तान से भारत में प्रवेश करता था और हमारे जवानों का सिर काट देता था। सरकार में कुछ करने की हिम्मत नहीं थी।
 दूसरी ओर पुलवामा हमले के बाद मोदी जी ने सीमा पार हवाई हमला किया: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 39.07% मतदान हुआ।


कानपुर में बन रहा लेदरपार्क
डबल इंजन सरकार कानपुर में मेगा लेदर पार्क बना रही है। जो पहले सरकारों में थे इन्होंने विदेशी आयात को प्राथमिकता देकर जालौन के कागज उद्योग को भी बर्बाद कर दिया था। लेकिन योगी जी की सरकार ने कागज उद्योग के साथ-साथ जालौन के मटर को भी वैश्विक पहचान दिलाने के लिए कदम उठाए: पीएम मोदी


क्या बोले पीएम मोदी
योगी जी की सरकार बनने के बाद काम हुआ मुझे खुशी है कि हमनें जो पैसा दिल्ली से भेजा उसकी पाई पाई का उपयोग हुआ और उत्तर प्रदेश में 34 लाख घर पक्के घर गरीबों को बनाकर दिए गएः मोदी
 

सपा पर मोदी का निशाना
हर बार ये लोग चुनाव में नया साथी लेकर आते हैं। नए साथी के कंधे के भरोसे चलने की कोशिश करते हैं। ये जो हर चुनाव में जिस साथी लाते हैं, उसको धक्का मारकर निकाल देते हैं। जो साथी बदलते हैं, वो उत्तर प्रदेश का साथ देंगे क्या?: PM मोदी

कानपुर देहात में बोले पीएम मोदी
UP के लोगों ने इन्हें  2014 में हराया, 2017 में हराया और 2019 में फिर एक बार हराया और अब 2022 में भी घोर परिवारवादी फिर से हारेंगे: कानपुर में पीएम मोदी