भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार (पांच जनवरी) को खेला जाएगा। दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहला मुकाबला दो रन से अपने नाम किया था। वह सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे है। अगर टीम इंडिया यह मैच जीत लेती है तो वह सीरीज को जीत लेगी। उसे 2-0 की अजेय बढ़त मिल जाएगी।भारतीय टीम तीन साल बाद पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलेगी।

टीम इंडिया पहली बार यहां 2012 में इंग्लैंड में खेली थी। तब उसे पांच विकेट से जीत मिली थी। उसके बाद 2016 में भारत को श्रीलंका के खिलाफ पांच विकेट से हार मिली थी। वहीं, जनवरी 2020 में टीम इंडिया  ने लंकाई टीम को 78 रन से हराकर हिसाब बराबर कर लिया था।भारत बनाम श्रीलंका टी20 और वनडे सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।