नई दिल्ली।  यूनिसेफ  की फ्लैगशिप रिपोर्ट का नया डेटा कोविड-19 महामारी के बीच भारत में टीकों के प्रति भरोसे में वृद्वि की ओर इशारा करता है। यूनिसेफ की रिपोर्ट दर्शाती है कि भारत उन तीन देशों में से एक है जहां बाल टीकाकरण के प्रति भरोसा बढ़ा है। कुल 55 देशों में सर्वे किया गया है। 
यूनिसेफ इंडिया ने एजेंसी की ग्लोबल फ्लैगशिप रिपोर्ट ‘द स्टेट ऑफ द वर्ल्ड्स चिल्ड्रन 2023: फॉर एवरी चाइल्ड वैक्सीनेशन जारी की है। इसमें बाल टीकाकरण की अहमियत को रेखांकित किया गया है।  यह रिपोर्ट द वैक्सीन कॉन्फीडेंस प्रोजेक्ट द्वारा संग्रहीत डेटा पर आधारित है और इसे लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन और ट्रापिकल मेडिसिन एवं यूनिसेफ द्वारा प्रकाशित किया गया है। रिपोर्ट में खुलासा करती है कि बाल टीकाकरण के महत्व की लोकप्रिय धारणा केवल चीन, भारत और मैक्सिको में मजबूत बनी रही है या इसमें सुधार हुआ है।