फाइनल मैच के साथ हुआ कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

छिंदवाड़ा- पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की उपस्थिति में विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का समापन हुआ। नेताद्वय के हस्ते प्रतियोगिता की विजयी टीमों व उनके खिलाडिय़ों को पुरुस्कार भेंट किए गए। स्थानीय पुलिस लाइन खेल मैदान पर खेली जा रही विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता का समापन फाइनल मैच के साथ हुआ। प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की कबड्डी टीमों ने भाग लेकर कबड्डी में अपना जोहर दिखाया। आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में पुरुष व महिला टीमों के अलग-अलग मैच खेले गए।

आज दिनांक 13 मार्च को खेल एवं युवा कल्याण विभाग व बनगांव के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें खेल एवं युवा कल्याण विभाग विजेता रहा। विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने विजयी टीमों को ट्रॉफी भेंट की। विगत 11 मार्च से जारी विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की टीमों ने हिस्सा लिया। विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता के सभी मैच नॉकआउट के आधार पर खेले गए। आयोजित प्रतियोगिता के मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पुलिस लाइन खेल मैदान पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के हस्ते वियजी टीम को पुरुस्कार भेंट किए गए। श्री कमलनाथ ने पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार 15000 द्वितीय पुरस्कार 10000 तृतीय पुरस्कार 5000 रूपए एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। पुरुष वर्ग में विजेता टीम खेल एवं युवा कल्याण विभाग रहा। उपविजेता बनगांव व तीसरे स्थान पीजी कॉलेज की टीम रही। इसी तरह महिला वर्ग में विजेता टीम पीजी कॉलेज, उपविजेता टीम गर्ल्स कॉलेज ए, एवं तृतीय स्थान पर गर्ल्स कॉलेज बी रही।

बनगांव और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मध्य फाइनल मैच खेला गया। आज पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल मैच में बनगांव विरूद्ध खेल एवं युवा कल्याण विभाग बी के मध्य खेला गया जिसमें बनगांव 28 - 16 से विजयी होकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में खेल युवा कल्याण विभाग अ ने पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा को संघर्षपूर्ण मैच में 17- 16 से पराजित कर फाइनल खेलने का गौरव प्राप्त किया। तृतीय स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग को 29 -05 से पराजित किया। महिला वर्ग में राजमाता सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा ने खेल एवं युवा कल्याण विभाग की टीम को पराजित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने कहा कबड्डी एकमात्र ऐसा खेल है जिसमें किसी सामग्री की आवश्यकता नहीं होती। एक लकीर खींचो और खेल चालू। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खिलाडिय़ों और उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा आप ही छिंदवाड़ा का भविष्य है, मैंने तो अपनी जवानी छिंदवाड़ा को समर्पित कर दी। जब आपका जन्म नहीं हुआ तबका छिंदवाड़ा और आज के छिंदवाड़ा में बहुत अंतर है। उन्होंने आगे कहा आप लोग कांग्रेस और कमलनाथ का साथ मत देना, लेकिन सच्चाई का साथ जरूर देना।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, अमित सक्सेना सहित अन्य कांग्रेस के नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।