भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) एक बेहतर तरीका हो सकता है। एनपीएस में निवेश कर आप बुढ़ापे के लिए एक मोटी रकम जुटा सकते हैं। बिना निवेश के भी एनपीएस के जरिए लखपति बना जा सकता है।

क्या है ऑफर-  इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन कॉमन सर्विस सेंटर (Common Services Centres) ने एक ऑफर लॉन्च किया है। इस ऑफर के तहत ग्राम स्तर के उद्यमी (Village Level Entrepreneur या VLEs) एनपीएस में 1000 नागरिकों का नामांकन कर लखपति बन सकते हैं। प्रति नामांकन 176 रुपए (टीडीएस सहित) का कमीशन तय है।

क्या है एनपीएस- राष्‍ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) एक पेंशन सह निवेश योजना है। इसे भारत सरकार द्वारा वृ‍द्धावस्‍था सुरक्षा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। ये योजना पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के अधीन आती है। भारत का कोई भी नागरिक जिसकी आयु 18 से 65 वर्ष की आयु (एनपीएस आवेदन जमा कराने की तिथि के अनुसार) है, एनपीएस में शामिल हो सकता है।