बिलासपुर । अंधड़ के कारण शुक्रवार की शाम कानन पेंडारी जू से लगे पेंडारी गांव के पास बिजली का 90 फीट ऊंचा ईएचटी टावर गिर गया। इस घटना के बाद बिजली कंपनी में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में अधिकारी से लेकर मैदानी अमला मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य में जुट गया। इस घटना के चलते रतनपुर व कोटा क्षेत्र समेत लगभग 70 गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। देर रात तक कर्मचारी व अन्य संसाधन जुटाने का प्रयास किया गया। शनिवार की सुबह से मरम्मत का कार्य प्रारंभ होगा।

चकरभाठा से कोटा तक 132 किलोवाट की हाईटेंशन लाइन गई है। शुक्रवार की शाम आए चक्रवात के कारण इसका एक टावर गिर गया। 90 फीट ऊंचे और चार टन वजनी टावर गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के रहवासियों के बीच हड़कंप मच गया। चिंगारी व आग भी उठती नजर आई। इस बीच किसी ने इसकी जानकारी बिजली कंपनी को दी। इसके गिरने से 33 केवी के दर्जनभर विद्युत उपकेंद्रों में सप्लाई बाधित हो गई। यह बड़ी घटना है।आमतौर पर इस तरह टावर के गिरने की घटना कम होती है। यही वजह है कि जब इसकी जानकारी मिली तो छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी और ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे।