25 मामले मौके पर निराकृत, 18 मामलों में अग्रिम कार्यवाही के निर्देश

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार, 29 मार्च 2022 को कलेक्टर कार्यालय, अनूपपुर के नर्मदा सभागार में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग में अनूपपुर जिले के पहले से लंबित एवं मौके पर प्राप्त नये प्रकरणों की जनसुनवाई की।

आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन एवं माननीय सदस्य  मनोहर ममतानी ने अनूपपुर जिले के सभी पूर्व लम्बित एवं मौके पर प्राप्त नये मामलों की सीधी सुनवाई की। इस अवसर पर कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, मप्र मानव अधिकार आयोग में पुलिस अधीक्षक एवं अनूपपुर जिले के मामलों के प्रस्तुतकर्ता अधिकारी  सीताराम सस्त्या, अनूपपुर के अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  अभिषेक राजन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस.सी. राय, एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, सहायक संचालक (पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग) श्रीमती मंजुला सेन्द्रे सहित मानव अधिकार हनन के लंबित मामलों से जुड़े विभागों के अन्य जिलाधिकारीगण एवं संबंधित मामलों के आवेदकगण भी मौजूद थे।
 
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष एवं सदस्य द्वारा यहां अनूपपुर जिले के पहले से लंबित 10 एवं मौके पर प्राप्त 33, कुल 43 प्रकरणों की सीधी जनसुनवाई की गई। आयोग द्वारा इन सभी प्रकरणों में से 08 पूर्व लंबित एवं 17 नये प्राप्त, कुल 25 मामलों का मौके पर ही अंतिम निराकरण कर दिया गया। आयोग द्वारा पहले से लंबित एवं निराकरण से शेष रहे 02 प्रकरणों में नये तथ्यों की क्वेरी लगाकर संबंधित विभागाधिकारियों को अग्रिम कार्यवाही कर पुनः प्रतिवेदन देने को कहा गया। इसी प्रकार नये प्राप्त प्रकरणों में से निराकरण से शेष रहे 16 प्रकरणों में आयोग द्वारा संबंधित विभागाधिकारियों को तथ्यात्मक प्रतिवेदन देने को कहा गया, ताकि इन प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण हो सके। 

मप्र मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्य 30 मार्च को लौटेंगे भोपाल

मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति  नरेन्द्र कुमार जैन एवं माननीय सदस्य मनोहर ममतानी बुधवार (30 मार्च) को सुबह 9 बजे कुण्डलपुर (जिला दमोह) से प्रस्थान कर अपरान्ह 3 बजे भोपाल पहुंचेंगे।