पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सभी विपक्षी नेताओं और गैर भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों को एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी के माध्यम से Mamata Banerjee ने आह्वान किया है कि सभी विपक्षी दलों को भाजपा के खिलाफ एकजुट होना होगा। चिट्ठी में आरोप भी लगाया गया कि केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। Mamata Banerjee ने यह चिट्ठी उस समय लिखी है जब भाजपा आरोप लगा रही है कि पश्चिम बंगाल में अराजकता का माहौल है और यहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। बहरहाल, नरेंद्र मोदी और भाजपा के खिलाफ विपक्षी दल माहौल बनाना चाहते हैं, लेकिन नेता कौन होगा, यह सबसे बड़ा सवाल है। पंजाब में जीत के बाद अरविंद केजरीवाल भी विपक्ष का नेता बनना चाहते हैं, वहीं एक तरफ दीदी हैं तो दूसरी तरफ गांधी परिवार भी हैं।