छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर जिले में पुलिस ने नक्सलियों को विस्फोटक सामग्री पहुंचाने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। साथ ही इस नेटवर्क से जुड़े पश्चिम बंगाल के एक 51 वर्षीय व्यक्ति सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके पास से विस्फोटकों में प्रयुक्त सामग्री को भी जब्त किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों को बस्तर जिले के कोडेनार थाना क्षेत्र के बस्तरनार-काकलूर मार्ग पर उस समय पकड़ा गया जब उग्रवादियों को खेप की आपूर्ति की जा रही थी। पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि नेशनल पार्क एरिया कमेटी के माओवादी अपने आपूर्ति नेटवर्क के माध्यम से कोडेनार क्षेत्र में विस्फोटक पदार्थ प्राप्त करने वाले हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के बाद बस्तरनार-काकलूर मार्ग पर वाहनों की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस दल ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को संदेहास्पद सामान लेनदेन करते देखा और घेराबंदी कर नौ लोगों को पकड़ लिया।