बिलासपुर | केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष सरकार ने बुधवार को कहा कि नई शिक्षा नीति भारत को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी और साथ ही 21वीं सदी के भारत के निर्माण में मदद करेगी। केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का उद्देश्य भविष्य में शिक्षा को मजबूत करना है। साथ ही कहा कि एनईपी के लाभों को देखा जाएगा। हम इसे और अधिक बारीकी से समझ रहे हैं और इसे जमीन पर लागू कर रहे हैं। यह नीति हमारे बच्चों और युवाओं को आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए तैयार करेगी। केंद्रीय मंत्री ने एनईपी के कार्यान्वयन के लिए बिलासपुर स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। साथ ही संस्थान ने एक टास्क फोर्स का गठन किया है और कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं।विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा है दीक्षांत समारोह के अवसर पर 141 छात्रों को अकादमिक उत्कृष्टता के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया, जबकि 81 छात्रों को पीएचडी डिग्री से सम्मानित किया गया।गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार के साथ विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति और छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके और केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार चक्रवाल भी उपस्थित थे।