बिलासपुर। जिला अस्पताल में सुबह नौ बजे से ओपीडी चालू होता है। बुधवार को साढ़े नौ बजे ज्वाइंट डायरेक्टर डा. प्रमोद महाजन अस्पताल का निरीक्षण के लिए पहुंचे। उस समय डाक्टरों के कक्ष के सामने मरीजों की लाइन लगी हुई थी। लेकिन किसी भी कक्ष में डाक्टर नहीं थे। अस्पताल के 79 डाक्टर गायब थे। ऐसे में सभी को अनुपस्थित कर नोटिस जारी किया गया है।सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सुबह नौ बजे से शुरू हो जाती है। डाक्टरों को नौ बजे अपने कक्ष में पहुंचकर मरीजों का इलाज शुरू करना है। लेकिन ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में देर से काम शुरू होता है। जेडी डा. प्रमोद महाजन व्यवस्था का जायजा लेने सुबह साढ़े नौ बजे जिला अस्पताल के ओपीडी में पहुंचे। उस समय100 से ज्यादा मरीज उपचार के लिए बैठे हुए थे। जानकारी मिली कि अभी तक एक भी डाक्टर नहीं पहुंचा है।