श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन हो गया है BCCI की सेलेक्शन कमेटी ने 18 सदस्यीय टीम पर मुहर लगाई है इस टीम में चोट से उबरकर रवींद्र जडेजा  वापसी कर रहे हैं. लेकिन साथ में जगह उनके फैन को भी मिली है खास बात ये है कि जडेजा को पसंद करने वाला ये खिलाड़ी उन्हीं की तरह बाएं हाथ का स्पिन ऑलराउंडर है मतलब ये भी टीम इंडिया के ‘सरजी’ के अंदाज में अगर गेंद से कहर बरपा सकता है तो बल्ले से बेजोड़ इनिंग भी खेलने में सक्षम है हम बात कर रहे हैं घरेलू क्रिकेट में हलचल मचाकर टीम इंडिया का टिकट कटाने वाले सौरभ कुमार की टीम इंडिया में चुने गए सौरभ को रवींद्र जडेजा बेहद पसंद हैं लेकिन साथ ही उन्हें विराट कोहली भी पसंद हैं उनके जडेजा को पसंद करने की एक बड़ी वजह उनका गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों कर लेना है ये बात यूपी से आने वाले सौरभ कुमार ने एक इंटरव्यू में कही

सौरभ कुमार ने इंटरव्यू में टीम में अपने चयन पर भी बात की ये पूछने पर कि क्या उनके सेलेक्शन में देर तो नहीं हुई तो उन्होंने बस इतना कहा कि जब जो होना होता है तब होता है अभी तक तो सफर अच्छा रहा है क्योंकि घरेलू क्रिकेट में मैं यूपी का प्रतिनिधित्व करता हूं और टीम को विकेट निकालकर देता हूं भारतीय टीम के लिए भी मैं ऐसा करना चाहता हूं जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा