भोपाल । राजधानी में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में भोपाल नगर निगम के मतदान बुधवार को हो चुका है। अब महापौर और पार्षद प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद है। इन्हीं ईवीएम को पुरानी जेल में बने स्ट्रांग रूम में रखा गया है। यहां ईवीएम की निगरानी करने के लिए स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और चार स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। वहीं गड़बड़ी की आशंका के चलते कांग्रेस महापौर प्रत्याशी विभा पटेल और उनके समर्थक पुरानी जेल परिसर में डंटे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार पहला स्तर में थाने का बल तैनात है जो स्ट्रांग रूम परिसर के बाहर मौजूद है। दूसरे स्तर पर द्वार के अंदर सशस्त्र जवान है। तीसरे स्तर में सातवीं बटालियन के 20 जवान मौजूद हैं। जबकि चौथे स्तर की सुरक्षा में जेल के जवान तैनात किए गए है। इस तरह यहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए 50 जवाना तैनात किए गए हैं। ईवीएम की सुरक्षा में यह जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे। बता दें कि शहर में पार्षद पद के लिए 398 और महापौर पद के लिए आठ प्रत्याशी मैदान में थे। इस बार मतदान प्रतिशत 50 तक होने से गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। इधर कांग्रेस ने एक बार फि र से सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। कांग्रेस के विधायक एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका जताते हुए निर्वाचन आयोग से स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी का आउटपुट बाहर देने की मांग की हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी भी व्यक्ति की आवाजाही स्ट्रांग रूम में ना हो। उन्होंने 2018 के विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि स्ट्रांग रूम के बाहर मौजूद रहें और हर गतिविधि पर नजर रखें। पुरानी जेल के बाहर गुरुवार को कांग्रेस और भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ताओं की आवाजाही बनी रही।