एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पीवी सिंधु को जापान की अकाने यामागुची से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी जब पहला गेम जीतने के बाद दूसरे गेम में 14-11 से आगे थी तो उन पर सर्विस करते हुए बहुत अधिक समय लेने के लिए एक अंक की ‘पेनल्टी’ लगाई गई।
हैदराबाद की इस 26 वर्षीय खिलाड़ी की इसके बाद लय गड़बड़ा गई और आखिर में वह 21-13, 19-21, 16-21 से हार गई। इस तरह से उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा जो इस महाद्वीपीय चैंपियनशिप में उनका दूसरा पदक है।
मैच के दौरान सिंधु को चेयर अंपायर से बहस करते हुए देखा गया। सिंधु का मानना था कि चेयर अंपायर ने उनके खिलाफ गलत फैसला दिया। हालांकि, सिंधु की अपील नहीं सुनी गई और यामागुची को एक प्वाइंट दे दिया गया। सिंधु का मानना है कि यहीं से उनकी लय बिगड़ गई और यामागुची को वापसी का मौका मिला।