परीक्षा में कुल 96.33% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। राजस्थान बोर्ड 12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने झंडे में गाड़ दिए हैं। आर्ट्स के साथ-साथ, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है।  इसके तहत ही आर्ट्स स्ट्रीम में लड़कियों ने 97.21 प्रतिशत उत्तीर्ण किया, जबकि लड़कों ने कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 95.44 प्रतिशत दर्ज किया। कॉमर्स में लड़कियों का पास प्रतिशत 98.62% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 96.93% रहा था। वहीं विज्ञान में, लड़कियों ने 97.55% उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ बेहतर प्रदर्शन किया था, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 95.98% रहा था।

नतीजे साथ-साथ मोबाइल पर भी देखे जा सकते हैं। ऐसे में अगर किसी स्टूडेंट्स को नतीजे देखने में इंटरनेट की परेशानी हो रही है या फिर नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट्स पर लोड बढ़ने की वजह से भी परिणाम नहीं देख पा रहे हैं तो भी स्टूडेंट्स को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। स्टूडेंट्स बिना इंटरनेट के भी आरबीएसई आर्ट्स परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को बस अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में RJ12A टाइप करें <स्पेस> रोल नंबर पर इसे 5676750/56263 पर भेजना होगा। इसके साथ ही इसी नंबर पर 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 2022 राजस्थान भेजा जाएगा।