भारतीय नौसेना में नौकरी कर देश सेवा करने का सुनहरा मौका है। भारतीय नौसेना ने स्पेशल नेवल ओरिएंटेशन कोर्स के लिए 50 शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी के पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए अभ्यर्थी नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर 10 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

आवेदन की आखिरी तारीख :- 10 फरवरी 2022

योग्यता- उम्मीदवारों के पास 60 % अंकों के साथ बीई, बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। ये डिग्री कंप्यूटर विज्ञान व कंप्यूटर इंजीनियरिंग में होनी चाहिए। कंप्यूटर व आईटी में एमएससी डिग्री और कंप्यूटर साइंस व आईटी में एमसीए या एमटेक डिग्री जरूरी है।

आयु सीमा- कैंडिडेट्स का जन्म 2 जुलाई 1997 और 01 जनवरी 2003 के बीच होना चाहिए।

सैलरी- सिलेक्टेड उम्मीदवारों को 56,100 से 1,10,700 रुपए (ग्रेड स्तर 10) तक सैलरी मिलेगी।

सिलेक्शन- भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा।

ऐसे करें आवेदन

1. अभ्यर्थी सबसे पहले नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
2. यहां होमपेज पर अवेलबल ऑफिसर सेक्शन पर क्लिक करें। अब इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए एसएससी ऑफिसर के पद पर अप्लाई के लिए क्लिक करें। इसके बाद अपना आवेदन पत्र भरें।
3. फिर मांगी गई सभी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी जमा करते हुए आवेदन पत्र भरें।
4. अब आपको अपना आवेदन शुल्क जमा करना होगा। फीस जमा करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
5. इसके बाद आखिर में अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और आगे इस्तेमाल के लिए इसका कॉपी निकाल कर रख लें।