जबलपुर | कोरोना की चौथी लहर सिर पर है परंतु सैंपलिंग व टीकाकरण का कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पा रहा है। हर दूसरे दिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। बीते 10 दिनों से लगभग यही हालात बने हैं। इस दौरान एक महिला को कोरोना से जान गंवानी पड़ी। जबकि उसे कोरोना टीका के दो डोज लगाए जा चुके थे। इधर, ज्यादातर टीकाकरण केंद्र खाली पड़े हैं। कोरोना टीकाकरण महाअभियान स्कूली बच्चों तक सीमित रह गया है। हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्कर्स के अलावा अन्य वर्ग के हितग्राही वैक्सीन का दूसरा व तीसरा डोज लगवाने में लापरवाही कर रहे हैं। इस वर्ग में भी टीकाकरण में कमी देखी जा रही है। दोनों को मिलाकर औसत 58 फीसद हितग्राहियों को ही तीसरा डोज लगाया जा सका है। विदित हो कि सरकारी आंकड़ों में कोरोना से जिले में 797 मरीज जान गंवा चुके हैं।