जबलपुर ।   नौदराब्रिज जयंती टाकीज के पास बिजली लाइन का जम्पर उड़ने से शुक्रवार की रात करीब एक घंटे अंधेरा छा गया। सिविक सेंटर,करमचंद चौक, नौदरा ब्रिज के आसपास का पूरा इलाका करीब घंटे भर तक अंधेरे से जूझता रहा। बताया कि यहां जम्फर खराब हो गया जिसकी वजह से बिजली बंद हुई। गड़बड़ी का पता लगाते हुए बिजली कर्मियों ने सुधार तो किया लेकिन गर्मी से लोग हलाकान हो गए। बिजली के बढ़ते लोड के कारण बिजली लाइनों में अब लगातार खराबी आ रही है। नौदराब्रिज से थोड़ा आगे रात करीब 8 बजकर 25 मिनट पर तेज आवाज के साथ जम्पर उड़ गया। इस दौरान व्यावसायिक क्षेत्रों में अंधेरा हो गया। अधीक्षण यंत्री सुनील त्रिवेदी ने कहा कि जम्फर की वजह से बिजली बंद हुई जिसे शीध्र सुधार कर लिया गया।

रिछाई में कहीं ट्रांसफार्मर उड़ रहे तो कहीं जल रहीं केबल:

औद्योगिक क्षेत्र रिछाई में बिजली की समस्याएं खत्म ही नहीं हो रही है। यही कारण है कि यहां के उद्योगपति बेहद परेशान हैं। ठंड में जहां ट्रिपिंग की समस्या ने उद्योगों को परेशान कर दिया है। एक ट्रिपिंग होने पर उद्योगों को करीब पांच हजार रुपये का आर्थिक नुकसान होता है। अब गर्मी में यहां ट्रांसफार्मर अधिक गर्म होने की वजह से खराब हो रहे हैं। उद्योगों को होने वाले नुकसान के लिए न तो कोई योजना बनाई गई और न ही सुधार में तेजी लाने पर ही काम किया गया। यही कारण है क यहां के व्यापारी लम्बे समय से मांग कर रहे हैं कि उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया जाए। बताया जाता है कि बीते दिनों रिछाई में ट्रांसफार्मर उड़ने की घटना हुई जिससे औद्यौगिक प्रतिष्ठान को जहां बिजली के उपकरणों का भारी नुकसान हुआ वहीं मशीनरी में भी खराबी आई। व्यापारियों का कहना है कि गुणवत्ता वाली बिजली देने के लिए सब स्टेशन का निर्माण किया जाना चाहिए। इस संबंध महाकोशल चेम्बर आफ कामर्स के मानसेवी मंत्री शंकर नाग्देव ने कहा कि लंबे समय से कंपनी प्रबंधन से रिछाई में अलग सब स्टेशन बनाने की मांग हो रही है जिस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।