बिलासपुर। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में दरवाजे जलाकर चोरी करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने उसकी पत्नी और खरीदार समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर 40 तोला सोना, दो किलो चांदी और दो लाख 50 हजार स्र्पये नकद जब्त किया है। एसएसपी पास्र्ल माथुर ने सोमवार की शाम बिलासा गुड़ी में बताया कि जिले के अलग-अलग क्षेत्र में चोरी की लगातार वारदात हो रही थी। इस पर एसीसीयू और सभी थानों की टीम को संदिग्धों पर नजर रखने कहा गया था।इस पर पुलिस और एसीसीयू की टीम सिविल ड्रेस में अलग-अलग जगहों पर छुपकर संदिग्धों पर नजर रख रही थी। टीम ने मंकी कैप लगाकर जा रहे एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना नाम योगेश यादव उर्फ योगेश मसीज(45) निवासी ग्राम गरेकी जिला कटनी मध्य प्रदेश बताया। वह चकरभाठा क्षेत्र के परसदा आवासपारा में किराए के मकान में रहता है। रात में घूमने का कारण पूछने पर वह जवानों को गोलमोल जवाब देने लगा। इस पर जवान उसे थाने लेकर आ गए। यहां कड़ाई करने पर उसने शहर के अलग-अलग जगहों पर चोरी करना स्वीकार किया।