भोपाल ।   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन दौरे पर आ रहे हैं। यहां वह श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा, जिसे प्रदेश के सभी मंदिरों में टीवी स्क्रीन लगाकर श्रद्धालुओं को दिखा जाएगा। धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि प्रदेश में 25 हजार से ज्यादा छोटे-बड़े मंदिर हैं, जिनमें इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाने के लिए शासन के आदेश के मुताबिक टीवी स्‍क्रीन की व्‍यवस्‍था की जा रही है। इस अवसर पर मंदिरों में विशेष साज-सज्‍जा की भी तैयारी है। विभाग के अपर मुख्य सचिव डा.राजेश राजौरा ने बताया कि श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं। ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में स्थित सार्वजनिक मंदिरों की साफ-सफाई मंदिर प्रबंधन समिति और पुजारियों के सहयोग से की जाएगी। शाम पांच बजे आमजन के सहयोग से मंदिरों में पूजा-अर्चना और भजन होंगे। सभी मंदिरों में रोशनी की जाएगी। मंदिर प्रांगण या उसके आसपास टीवी स्क्रीन की व्यवस्था रहेगी, ताकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को आमजन देख सकें। कलेक्टरों से कहा गया है कि वे इन व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए जनप्रतिनिधियों और आमजन का सहयोग लें।