नरसिंहपुर ।  जिले में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण फैला है। जिसकी वर्षो से अनदेखी करने वाले प्रशासन को अब कार्यवाही के दाैरान विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जिले के सुदूर ग्राम मलाह पिपरिया में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही दाैरान एक राजस्व निरीक्षक से ग्रामीण ने स्वजन सहित अभद्रता करते हुए अपशब्द कहे,मारने के लिए हाथ उठाया। राजस्व निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने रामजी और उसके पुत्र सहित अन्य पर मामला कायम किया है।

मलाह पिपरिया गए थे

राजस्व विभाग का अमला पुलिस बल के साथ ग्राम मलाह पिपरिया में गुरुवार की दोपहर अतिक्रमण हटाने गया था। अमले ने रामजी द्वारा अतिक्रमण कर बनाई गई गुड भट्टी, दो कमरों के मकान को हटाने की कार्यवाही की। इसी समय रामजी और उसके पुत्र सहित अन्य स्वजनों ने राजस्व निरीक्षक जगदीश ठाकुर को अपशब्द कहते हुए धमकाना शुरू कर दिया। उसे मारने के लिए हाथ उठाया तो राजस्व निरीक्षक को अपना बचाव करते हुए हाथ उठाना पड़ा। यह घटना देख तत्काल पुलिस बल और कोटवारों ने आगे आकर बचाव किया। अतिक्रमण हटवाने पहुंचे सरकारी अमला में तहसीलदार, पटवारी, पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। अतिक्रमण हटाने के दौरान झगड़ा हुआ । कर्मचारियों ने जिसकी शिकायत थाना ठेमी में दर्ज करवाई है । थाना प्रभारी शंकरसिंह ठाकुर ने बताया की मामले की जांच करते हुए आरोपितों की पतासाजी की जा रही है।इस घटना क्रम को देखते हुए ग्रामीण यह कह रहे है की अब अतिक्रमण करने वालो को प्रशासन का डर नही रहा है।