मुंबई । महाराष्ट्र का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होगा. बजट सत्र 27 फरवरी से 25 मार्च तक चलेगा जबकि राज्य का बजट 9 मार्च को पेश किया जाएगा लेकिन क्या इस सत्र से पहले महाराष्ट्र में एक और राजनीतिक सर्जिकल स्ट्राइक होगी? ऐसा सवाल खड़ा हो गया है। दरअसल इस बात का खुलासा विधायक बच्चू कडू ने किया है। बच्चू कडू ने दावा किया है कि अगले 15 दिनों में 10-15 विधायक टूट जाएंगे। फ़िलहाल सरकार न केवल बहुमत में है बल्कि सुपर बहुमत में है। यहां-वहां 20-25 विधायक भी हो जाएं तो भी सरकार मजबूत रहेगी। बच्चू कडू ने भी विश्वास जताया कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। अन्य दलों के विधायक हैं वे भी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने का कारण कोर्ट और पार्टी का दखल है। बच्चू कडू ने दावा किया है कि 10 से 15 विधायक पार्टी छोड़ने वाले हैं लेकिन वे यह नहीं कहेंगे कि वे विधायक कौन सी पार्टी से हैं। बच्चू कडू ने कहा है कि ये विधायक सत्र से पहले पार्टी में शामिल होंगे. एक तरफ जहां बच्चू कडू ने यह दावा किया है वहीं 16 विधायकों की अयोग्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में 14 फरवरी को सुनवाई होगी. बहरहाल कुछ दिनों में फिर राजनीतिक उथल पुथल होने की संभावना अभी से जताई जा रही है.