देवोत्थान एकादशी के दिन करेंगे ये उपाय, तो मिलेगा मनचाहा वरदान

शास्त्रों की बात , जानें धर्म के साथ जैसे कि सब जानते हैं कार्तिक मास में देव देवोत्थान एकादशी का व्रत आता है। यूं तो वर्षभर में पड़ने वाली प्रत्येक एकादशी का खासा महत्व है, परंतु बात करें कार्तिक मास की इस एकादशी की तो, इसको अन्य एकादशी तिथि से कही ऊपर माना जाता है। दरअसल धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु चार मास की निद्रा से जागते हैं, जिसके साथ ही मांगलिक कार्य आरंभ हो जाते हैं। इस दिन विष्णु जी की आराधना करने की परंपरा है, इसी दिन तुलसी विवाह भी संपन्न किया जाता है, तो वहीं इसी दिन श्री हरि विष्णु जो को प्रसन्न करने के लिए तथा उनकी कृपा पाने के लिए भी कई तरह के उपाय आदि भी किए जाते हैं। तो क्या है ये उपाय आइए जानते हैं-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन उपायों को करने से श्री हरि को प्रसन्न होते हैं, तथा उनके आशीर्वाद से व्यक्ति को इच्छाओं की पूर्ति होती है। इस लिए अगर आप भी मनोकामनाएं पूरी करनी है तो इस देवउठनी एकादशी के दिन आप कुछ विशेष व खास उपाय कर सकते हैं।
आइए जानते हैं क्या हैं ये उपाय-
इस शुभ अवसर पर भगवान विष्णु का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें, मान्यता है कि ऐसा करने से विष्णु जी प्रसन्न होते हैं तथा मनवांछित फल की प्राप्ति होती है।
इस दिन प्रातः जल्दी उठकर नदी में स्नान करें, ऐसा करने से जीवन में आपको समस्त सुख प्राप्त होते हैं। ध्यान रखें स्नान करने के बाद गायत्री मंत्र का जाप जरूर करें माना जाता है इससे स्वास्थ्य अच्छा होता है।
धन वृद्धि के लिए आप एकादशी के दिन विष्णु मंदिर में सफेद मिठाई या खीर का भोग लगाएं। भोग में तुलसी के पत्ते जरुर डालें। इससे भगवान विष्णु जल्दी ही प्रसन्न होते हैं।
ग्यारस (एकादशी) के दिन विष्णु मंदिर में एक नारियल व थोड़े बादाम चढ़ाएं। इस उपाय को करने से आपके सभी अटके कार्य बनने लगेंगे और सुखों की प्राप्ति होगी।
एकादशी के दिन आप पीले रंग के कपड़े, पीले फल व पीला अनाज पहले भगवान विष्णु को अर्पण करें, इसके बाद ये सभी वस्तुएं गरीबों व जरूरतमंदों में दान कर दें। ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा आप पर बनी रहेगी।
इस दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के सामने गाय के घी का दीपक लगाएं और "ॐ वासुदेवाय नम:" मंत्र का जप करते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें। मान्यता है इस उपाय को करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और किसी भी प्रकार का कोई संकट नहीं आता।
देवोत्थान एकादशी के शुभ अवसर पर दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान श्री हरि विष्णु जी का अभिषेक करें। इससे भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी दोनों प्रसन्न होते हैं, और जीवन में धन वृद्धि होती हैै।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन यानि देवोत्थान एकादशी के दिन पीपल के किसी पेड़ पर जल चढ़ाएं और पेड़ के नीचें शाम को दीपक लगाएं। शास्त्रों में बताया गया है कि पीपल में भी भगवान विष्णु का ही वास माना होता है, इसलिए कहा जाता है कि इस उपाय को करना चाहिए, इससे कर्जों से मुक्ति मिलती है।