बिग बैश लीग की टीम सिडनी सिक्सर्स को उस समय एक बड़ा झटका लगा जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लीग के फाइनल में स्टीव स्मिथ खेलने की अपील को ठुकरा दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज स्थगित होने के बाद स्मिथ ने अपनी फ्रेंचाइजी सिडनी सिक्सर्स से संपर्क किया था और शनिवार रात पर्थ स्क्रॉचर्स के खिलाफ होने वाले लीग में खेलने की इच्छा जाहिर की थी। लेकिन, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें इसकी इजाजत नहीं ​दी। सिडनी की टीम ने भी बोर्ड से कहा था कि स्मिथ को खेलने की अनुमति दी जाए, लेकिन सीए ने उनके प्रस्ताव को खारिज कर दिया। 

सिडनी सिक्सर्स ने स्मिथ के लिए अपनी टीम में जगह खाली रखी थी ताकि जब बड़े खिलाड़ियों को मौका दिया सके। हालांकि दूसरी टीमों की ओर से आपत्ति जताने के बाद स्मिथ के खेलने के अनुरोध को खारिज कर दिया गया। बोर्ड ने इसके पीछे हवाला दिया है कि रिप्लेसमेंट के लिए लोकल पूल के खिलाड़ी ही खेलने के लिए आ सकते हैं। स्मिथ, सिडनी सिक्सर्स की कप्तानी कर चुके हैं। टीम को शनिवार को पर्थ के खिलाफ अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है। फाइनल मुकाबला 28 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा।