आयोग ने कहा - एसपी जबलपुर एक माह में दें जवाब

जबलपुर जिले के कुंडम थाना क्षेत्रांर्तगत ग्राम उचेहरा में जादू-टोना करने के शक पर सुनील वरकड़े की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या करने वाले दो संदिग्ध आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने संदिग्ध आरोपी मन्नू और फूलन सहाय को गिरफ्तार किया है, उनसे पूछताछ जारी है। वहीं युवक के शव को पीएम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। ग्राम उचेहरा कुण्डम का मृतक युवक बीते रविवार की रात दस बजे के लगभग घर से यह कहकर निकला कि अभी लौटकर आता हूं। इसके बाद वह वापस नहीं आया। अगले दिन सोमवार की सुबह लोगों ने उसकी लाश एक पेड़ पर लटके हुए देखी, जिसके शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे। वहीं पर खून से सनी लाठी व पत्थर भी मौके पर पड़े मिले। पुलिस ने बताया कि मृतक गांव में जादू-टोना भी करता था। संभवत जादू-टोना के संदेह पर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने लाश को पीएम के लिये भिजवाया, जहां पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, जबलपुर से एक माह में जवाब मांगा है।