गोंडवाना महासभा छात्र संघ, जय भीम सेना एवं ग्रामीणजनों

ने ग्राम लोटिया से कुर्सीढाना तक प्रधानमंत्री सड़क एवं 

सुदूर सड़क निर्माण हेतु सौंपा ज्ञापन

बीमार मरीज को डोली में ले जाने हेतु मजबूर हैं ग्रामीण

 

छिंदवाड़ा - आज आदिवासी बाहुल्य ग्राम लोटिया एवं कुर्सीढाना के ग्रामीणों ने गोंडवाना महासभा छात्र संघ, जय भीम सेना एवं ग्रामीणजनों ने प्रधानमंत्री, सांसद एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि ग्राम लोटिया एवं कुर्सीढाना के बीच आवागमन का रास्ता नहीं होने एवं जर्जर और कच्चा रास्ता होने से ग्रामीणजनों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र होने से आये दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है । ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में कोई भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नहीं है और न ही इलाज की समुचित व्यवस्था है, ऐसी स्थिति में यदि किसी का स्वास्थ्य अचानक खराब हो जाये या गर्भवती महिला को प्रसव के लिये मजबूरन डोली में बिठाकर ले जाना पड़ता है, ऐसी स्थिति में रास्ते ही में मरीज दम तोड़ देता है । ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा ग्राम मंे आवागमन हेतु पक्का रोड बनाने हेतु पूर्व में आवेदन दिया परंतु आज तक दिनांक तक इनकी कोई सुनवायी नहीं हुई है । भीम सेना के जिलाध्यक्ष शिवम पहाड़े ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि एक ओर तो देश के प्रधानमंत्री मेट्रो ट्रेन का उद्घाटना कर रहे हैं, वहीं दूसरी आज ग्रामीणजन रास्ता नहीं होने से मरीज को डोली में ले जाने को विवश हैं, उन्होनें कहा कि गरीबों के लिये डोली और बड़े अमीरों के लिये मेट्रो ट्रेन ये हमारे देश की कैसी व्यवस्था है इसके बाद भी हमारे मुख्यमंत्री अपनी पीठ थपाते हैं और आदिवासियों के विकास की बात करते हैं । जबकि आज आदिवासी एवं गरीब भूख और इलाज के अभाव में दम तोड़ रहा है, जिसकी कोई खोज खबर लेने वाला नहीं है । गोंडवाना महासभा छात्र संगठन के ब्लाक अध्यक्ष सालिकराम परतेती ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि इसके पूर्व भी मरीज को डोली में इलाज हेतु ले जाने के समाचार न्यूज पेपरों एवं राष्ट्रीय चैनलों पर एवं सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं बावजूद जिला प्रशासन ने इन गरीब आदिवासियों की कोई सुध नहीं ली और आज भी प्रशासन इनकी कोई सुध नहीं ले रहा है । इस अवसर पर ग्रामीणजन मंजू उइके, धीरनलाल, टन्टू, मनोज, शिवप्रसाद, संतू, अंतु, , महलसी, धरमान, लालदास, दियाराम, संतोष, जवाहरसी , पालसी, भवनलाल, बिसराम लालसी, सुन्नालाल, राम प्रसाद, दिनेश, आशाराम, द्वारसी, अमानसी, तुलसी, दहलसी, जय भीम सेना जिलाध्यक्ष शिवम पहाडे, ओ.बी.सी. जिलाध्यक्ष गनपत यदुवंशी, उपाध्यक्ष दिनेश इवनाती, सचिव मदन बड़खाने, अजय धुर्वे, जितेन्द्र डेहरिया, जसवंत डेहरिया, मुकेश पवार, प्रीत सरकार, राजा धुर्वे सालिकराम परतेती सहित सैंकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

न्यूज़ सोर्स : गोंडवाना महासभा छात्र संघ, जय भीम सेना एवं ग्रामीणजनों ने प्रधानमंत्री सड़क एवं सुदूर सड़क निर्मा