100% गारंटी तो आज आपको कोई भी किसी भी बात के लिए नहीं दे सकता लेकिन हां अगर बात मदद की हो तो , और 

जब आपको मदद के लिए कोई ना मिल रहा हो तो बिना कुछ सोचे समझे आप *एसडीएम कार्यालय की ओर रुख कर सकते हैं* वहां उम्मीद नहीं 100% गारंटी हैं आपको मदद मिल ही जाएगी .

छिंदवाड़ा एसडीएम अतुल सिंह छिंदवाड़ा वासियों के लिए मदद शब्द का पर्याय बन चुके हैं.

 

  छिंदवाड़ा एसडीएम अतुल सिंह का मानवीय चेहरा एक बार फिर सामने आया। छिंदवाड़ा में आज सुबह सोशल मीडिया पर एक 3 माह की बच्ची की मदद के लिए अपील हुई। दिल की गम्भीर बीमारी से जूझ रही इस बच्ची को ऑक्सीजन युक्त एम्बुलेंस से छिंदवाड़ा से रायपुर रिफर किया जाना था लेकिन अपरिहार्य कारणों से यह नहीं हो पा रहा था। सोशल मीडिया पर बच्ची की मदद की अपील हुई जो छिंदवाड़ा एसडीएम अतुल सिंह की नजर से भी गुजरी और उन्होंने तत्काल ही पीड़ित परिवार की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए। एसडीएम अतुल सिंह ने पेशेंट व परिजनों को अपने खर्चे पर एंबुलेंस और ऑक्सीजन सिलेंडर व आने-जाने के पेट्रोल की व्यवस्था करके आगे के इलाज के लिए रायपुर भेजा है।

 

 यहाँ बता दें कि बीते सालों में कोविड-19 के हालातों के बीच छिंदवाड़ा एसडीएम अतुल सिंह ने बहुत बार मरीजों व उनके परिजनों की मदद की हैं .

न्यूज़ सोर्स : मदद का पर्याय है यह लोकसेवक