रायसेन   गुरुवार दोपहर को भोपाल रोड रतनपुर घाटी के अंधे मोड़ पर भोपाल की तरफ से आ रही बोलेरो और रायसेन की ओर से जा रही कार की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी के गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। वहीं इस घटना में 10 लोग घायल हुए हैं। एक्सीडेंट के बाद घटनास्थल पर रोड के दोनों ओर जाम लगने लगा तो मौजूद लोगों ने एक्सीडेंट के बाद बीच रास्ते पर क्षतिग्रस्त खड़ी कार को उठाकर साइड में रखा फिर इसके बाद यातायात सुचारू हो सका।

वहीं बोलेरो चालाक राहुल बंजारा ने बताया कि वह अपने गांव से रायसेन अपने माता पिता को लेकर आ रहा था। इसी दौरान रायसेन की ओर से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी पर मोड़ होने के कारण तेज रफ्तार कार की स्पीड कम नहीं हुई और सीधे आकर हमारी बोलेरो गाड़ी से भीड़ गई। जिसमें मेरी गाड़ी में सवार मेरे पिता मोतीलाल बंजारा, माता लक्ष्मीबाई और भतीजा घायल हो गए।

वहीं कार चालक बेगमगंज से भोपाल शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इस कार में 5 लोग सवार थे नसीम खां, चांद खा, साबिर भाई, छोटे खां, हसीन खां, को भी चोटे आई हैं। जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां इनका इलाज जारी है। अंधे मोड़ से आए दिन हो रहे एक्सीडेंट शहर के भोपाल रोड स्थित रतनपुर की घाटी पर अंधे मोड़ होने के कारण आए दिन तेज रफ्तार वाहन पलट जाते हैं पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं।