भोपाल : चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने निर्देश दिये हैं कि एम्स के समीप बनने वाले चिकित्सा शिक्षा विभाग के मेडिकल, पैरा-मेडिकल एवं नर्सिंग काउंसिल का कार्यालय एक ही परिसर में हो, जिससे छात्रों को परेशानी का सामना न करना पड़े। एक ही परिसर में तीनों काउंसिल के कार्यालय व्यवस्थित और पारदर्शिता के साथ संचालित किये जायें। मंत्री श्री सारंग ने यह निर्देश मेडिकल, नर्सिंग एवं पैरा-मेडिकल परिषद के नवीन भवन निर्माण संबंधी बैठक में दिये।

मंत्री श्री सारंग ने विभाग की एम्स के पास स्थित जमीन पर भवन निर्माण कार्य को जल्द शुरू करने को भी कहा। उन्होंने इस संबंध में विभागीय अधिकारी और भवन विकास निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि उक्त परिसर में काउंसिल के भवन के साथ ही विद्यार्थियों के लिये कार्यक्रम के लिये एक ऑडिटोरियम बनाया जाये, जिसमें मीटिंग भी हो सके।

अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान, भवन विकास निगम के एमडी श्री शशांक मिश्रा, संचालक चिकित्सा शिक्षा एवं तीनों काउंसिल के रजिस्ट्रार उपस्थित थे।