महंगाई की मार झेल रहे लोगों के लिए अच्छी खबर आई है। गोवा की राज्य सरकार ने 3 फ्री सिलेंडर देने का ऐलान किया है। राज्य की मौजूदा बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार ने हाल ही में समाप्त हुए विधानसभा चुनाव में राज्य के लोगों को फ्री सिलेंडर देने का वादा किया था। बता दें, राज्य की रूरल डेवलपमेंट एजेंसी मिनिस्टर गोविंद ने इसकी जानकारी दी है। राज्य सरकार के इस नए ऐलान का फायदा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को होगा। इन लोगों को जून 2022 से तीन गैस सिलेंडर मुफ्त में मिलेगा। राज्य सरकार के अनुसार 37,000 बीपीएल कार्ड धारकों को इसका फायदा मिलेगा। राज्य के रूरल डेवलपमेंट एजेंसी मिनिस्टर गोविंद ने कहा, 'हम चेक करेंगे कि लोग कितना सिलेंडर प्रयोग करेंगे। अमूमन एक परिवार 6 सिलेंडर का उपयोग करता है। हम ये तीन सिलिंडर का पैसा सीधा लाभार्थियों के खाते में भेज देंगे।' सरकार के अनुसार 4 लाख रुपये से कम की आय वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा। बता दें, इसी महीने केन्द्र सरकार ने 12 गैस सिलिंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी का ऐलान किया था। लेकिन इसका फायदा सिर्फ प्रधान मंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को ही होगा। मौजूदा समय में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1003 रुपये है।