मंडला ।  मंडला नगर में चोरी की वारदात तेजी से बढ़ती जा रही है। चाहे रात हो या दिन। चोर बेखौफ चोरी करके मौके से नदारद हो रहे हैं। ताजा मामला सामने आया है जिला मुख्यालय स्थित सराफा बाजार के सोहन ज्वेलर्स का। जहां चार महिलाएं खरीदी करने के बहाने पहुंचीं और हजारों की ज्वेलरी पार कर दी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब दुकान संचालक ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले।

दुकान संचालक ने बताया कि चारों महिलाएं सोने की खरीदी करने के उद्देश्य से दुकान में पहुंचीं और सोने के जेवरात देखने शुरू किए। दुकान संचालक महिलाओं को ज्वेलरी दिखाता रहा‌। साथ ही दुकान में आए अन्य ग्राहकों से भी लेनदेन करता रहा। क्योंकि शादी विवाह का मौसम चल रहा है सराफा बाजार में लोगों का आना-जाना जारी है और हर दुकान में भीड़ देखी जा रही है। सोहन ज्वेलर्स में खरीदी करने पहुंची महिलाओं ने इसी बात का फायदा उठाया और बातों ही बातों में दो सेट मनचली, एक छोटा कुंदा और तीन छोटे लाकेट अपने साथ चुरा ले गईं। बताया जा रहा है कि चारों महिलाएं ग्रामीण परिवेश में थीं। थाना कोतवाली में इस बात की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध महिलाओं की तलाश कर रही है।