भोपाल। राजधानी के जहांगीराबाद थाना इलाके में स्थित पुलिस मुख्यालय के पीछे खटलापुरा घाट से सात साल के मासूम भतीजे को उसी के चाचा ने छोटे तालाब में फेंक दिया। उसकी यह करतूत देख एक युवक ने शोर मचाया तब चाचा ने भी तालाब में छलांग लगा दी। घटना में दोनो की डूबने से मौत हो गई सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरो की मदद से दोनों के शव बरामद कर लिए। मिली जानकारी के अनुसार चिकलोद रोड पर परिवार समेत रहने वाला 24 वर्षीय कैसर ताज गुरुवार दोपहर को अपने भाई फैसल ताज के कहने पर उसके बच्चे और अपने भतीजे सात साल के अहमद ताज को लेने के लिए स्कूल गया था। यहां से वह मासूम को खटलापुरा छोटे तालाब पर लेकर पहुंचा और उसने बच्चे को पानी में फेंक दिया। इसी दौरान रायसेन के रहने वाले व्यक्ति ने उसे ऐसा करते देख लिया। उसने शोर मचाते हुए आरोपी को पकडऩे का प्रयास किया। पकड़े जाने के डर से कैसर ताज ने खुद भी पानी में छलांग लगा दी। वहॉ से गुजर रहे अन्य लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव तालाब से निकालकर पीएम के लिये भेज दिये। कैसर ने यह क्यों किया फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है। सूत्रों के अनुसार कैसर आए दिन प्रॉपर्टी में हिस्से की मांग को लेकर परिजनों से विवाद करता था। कुछ दिनो पहले उसने अपने पिता से मारपीट भी की थी, जिसके बाद पिता ने उसे जायदाद से बेदखल कर दिया था। परिवार की जहांगीराबाद में ताज किराना स्टोर नाम से प्रतिष्ठित दुकान है, यह दुकान उसके पिता ने शुरू की थी। फिलहाल इस दुकान को पिता और कैसर का बड़ा भाई फैसल संभालते हैं। मारपीट के बाद पिता ने उसे दुकान पर बिठाना बंद कर दिया था। पुलिस अधिकारियो का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक कैसर का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। वह विवाहित है और उसके एक बच्चा भी है। मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है, फिलहाल दोनों शवों को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।