भोपाल। कोहेफिजा थाना इलाके में तीन मंजिला इमारत पर लाइटिंग कर रहे युवक को पास से गुजर रही सर्विस लाइन से करंट का झटका लग गया। करंट लगने से युवक तीसरी मंजिल से नीचे जमीन पर जा गिरा, हादसे में उसे सिर में गंभीर चोट आई थी। युवक को इलाज के लिये हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैंप नंबर- 12, बैरागड़ में रहने वाला 22 वर्षीय जीतू उर्फ जितेश पिता स्वर्गीय मंगल सल्लम मनीष नामक व्यक्ति के पास लाइट डेकोरेशन का काम करता था। इन दिनो वह पंचवटी इलाके में बनी एक तीन मंजिल बिल्डिंग में लाइटिंग का काम कर रहा था। गुरुवार दोपहर जीतू अपने एक साथी को लेकर लाइटिंग करने पहुंचा था। दोपहर के समय दोनों लाइटिंग का काम कर रहे थे। बाउंड्री पर लाइटिंग करते समय जीतू सामने से गुजर रही हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट का झटका लगने से वह तीसरी मजिंल से करीब 35 फीट की ऊंचाई से नीचे जा गिरा। उसे सिर में घातक चोटें आई थी, उसका साथी आसपास मौजूद लोगो की मदद से उसे तत्काल ही इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचा जहॉ डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेजा जहॉ से बाद में शव परिजनो को सौंपते हुए घटना की जॉच कर रही है।