डॉ. नवीन जोशी

भोपाल । राज्य के जल संसाधन विभाग ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में सीप-अम्बर सिंचाई काम्प्लेक्स परियोजना की 346 करोड़ 12 लाख रुपयों की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है। इस परियोजना से सीहोर जिले के 47 ग्रामों के 15 हजार 284 हेक्टेयर सैंच्य क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।उल्लेखनीय है कि 20 नवम्बर 2020 को सीहोर जिले की सनकोटा सिंचाई परियोजना एवं मोगराखेड़ा सिंचाई परियोजना की पूर्व प्रदत्त प्रशासकीय स्वीकृति क्रमश: राशि 154 करोड़ 85 लाख रुपये एवं 105 करोड़ 72 लाख रुपये इस प्रकार कुल राशि 260 करोड़ 57 लाख रुपये को परियोजनांतर्गत वन भूमि आने एवं व्यवस्थापन को दृष्टिगत रखते हुए निरस्त कर दिया गया था तथा सीप अंबर सिंचाई कॉम्पलेक्स परियोजना की सिंचाई क्षमता 8000 हेक्टेयर के लिये राशि 174 करोड़ 94 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति दी थी। लेकिन अब इस परियोजना का दायरा बढ़ाकर पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है।

माही प्रोजेक्ट की भी लागत राशि बढ़ेगी : इधर झाबुआ जिले की माही सिंचाई परियोजना की भी लागत राशि बढ़ गई है। इस परियोजना की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति 834 करोड़ 24 लाख रुपये थी परन्तु अब तक इस पर 866 करोड़ 74 लाख 56 हजार रुपये व्यय हो चुके हैं। अब इसकी एक बार पुन: पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति जारी की जायेगी जिसके लिये मुख्य अभियंता प्रोक्योरमेंट शिरीष मिश्रा ने झाबुआ के कार्यपालन यंत्री को प्रस्ताव भेजने के निर्देश जारी कर दिये हैं।