जीवन बीमा निगम यानी LIC के बाद अब केंद्र सरकार एक नए इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में IPO के जरिए ईसीजीसी लिमिटेड की शेयर बाजार में लिस्टिंग कराई जाएगी। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एम सेंथिलनाथन ने भी इसके संकेत दिए हैं। सेंथिलनाथन के मुताबिक निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग ने कहा था कि ईसीजीसी की लिस्टिंग भारतीय जीवन बीमा निगम के आईपीओ के बाद होगी।ईसीजीसी एक निर्यात ऋण एजेंसी है और पिछले साल ही IPO के जरिये इसे शेयर बाजार में लिस्टिंग की मंजूरी दी गई थी। यह एक पूर्ण स्वामित्व वाला सरकारी कंपनी है जो निर्यातकों को निर्यात के लिए ऋण जोखिम बीमा और संबंधित सेवाएं देती है।