छत्तीसगढ़ देश का दूसरा राज्य होगा जो महाराष्ट्र के बाद नेशनल पार्क क्षेत्र में वन संसाधन मान्यता पत्र देगा। भूपेश सरकार के इस पहल से वनवासियों को रोजगार के साथ-साथ आय के अधिक अवसर मिलेंगे। सीएम भूपेश बघेल ने जगदलपुर विधानसभा के मंगलपुर में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान यह घोषणा की। सीएम ने कोटमसर क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने आदिवासी युवकों को 15 जिप्सी वाहन देने बात भी कही। बता दें कि वन संसाधन मान्यता पत्र के तहत ग्रामीणों को अपनी पारंपरिक सीमा क्षेत्र के अंदर स्थित जंगल के सभी संसाधनों पर मालिकाना हक मिलेगा और जैव विविधता की सुरक्षा, संरक्षण, प्रबंधन और उनको पुनर्जीवित करने का अधिकार होगा। सीएम भूपेश ने कहा कि कांगेर वैली के खूबसूरत तीरथगढ़ जलप्रपात की सुंदरता को बेहतरीन व्यू से निहारते रहने नेचर ट्रेल बनाया गया है। इस पर 2 करोड़ 59 लाख रुपये खर्च हुए हैं। एक करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से इको काटेज एवं प्रेजेंटेशन सेंटर भी बनाया जाएगा, जिससे पर्यटकों को सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि बस्तर की प्राकृतिक वादियों देश-दुनिया में पहचान है। सुविधाएं बढ़ने से और ज्यादा पर्यटक आएंगे।