भिलाई। एनजेसीएस की बैठक में आज दिल्ली में निर्णय लिया गया कि एक जनवरी 2017 से लंबित वेतन समझौते का पे स्केल पर निर्णय ले लिया गया और नया पे स्केल और पुराने पे स्केल के अंतर का एरियर, अप्रैल 2020 से अभी तक का अगले महीने के वेतन में दिया जाएगा।39 महीने का एरिय, मिलना तय है। एरियर देने के लिए अगस्त के प्रथम सप्ताह में एनजेसीएस के सब कमेटी बैठक की जाएगी। जिस पर निर्णय लिया जाएगा कि कब और कितने किस्त दिया जाएगा।सेल में काफी दिनों से लंबित सम्मानजनक पदनाम के लिए बनी कमेटी की बैठक अगस्त महीने में की जाएगी और उस पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।