छत्तीसगढ़ के कोरबा में पशु चिकित्सा केंद्र के सामने बनी नर्सरी में 5 मवेशियों की मौत हो गई। लोगों ने गुरुवार सुबह शव देखा तो पशु चिकत्सा विभाग और पुलिस को सूचना दी। हालांकि मवेशियों की मौत किन परिस्थितियों में हुई है, यह पता नहीं चल सका है। वहीं पशु चिकत्सकों ने जहर देकर मवेशियों को मारे जाने की आशंका जताई है। मामला हरदीबाजार चौकी क्षेत्र का है। 

हरदीबाजार स्थित पशु चिकित्सा केंद्र के सामने नर्सरी में पांच मवेशियों का शव मिला है। मवेशियों में तीन बैल, एक गाय और एक बछड़ा शामिल है। जानकारी होने पर लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना मिलने पर पशु चिकित्साधिकारी भी पहुंच गए। पशु चिकित्साधिकारी पीआर कुर्रे  ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना मिलने पर वे वहां पहुंचे थे। एक ही मुद्रा में पांचों मवेशीयो के शव अलग-अलग जगह  में मिले हैं। उनके मुंह से झाग भी निकला हुआ था। फिलहाल मवेशियों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसकी रिपोर्ट आने पर ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। वहीं पुलिस भी अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।