सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों को लेकर छात्रों का इंतजार खत्म होता नहीं हो रहा है। अब तक बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने की तिथि की जानकारी नहीं दी गई है। बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि नतीजे जल्द जारी होने वाले हैं, इसमें कोई देरी नहीं हुई है। लेकिन छात्र अभी तक रिजल्ट ना आने से चिंतित हैं। 12वीं कक्षा के छात्रों को रिजल्ट को लेकर ज्यादा चिंता है। क्योंकि कई कॉलेज में एडमिशन शुरू हो चुके हैं और अब तक उनके 12वीं का रिजल्ट भी नहीं आया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, सीयूईटी भी शुरू हो चुकी है।सीयूईटी के माध्यम से देशभर के 90 विश्वविद्यालयों में यूजी एवं पीजी पाठ्यक्रमों में एडमिशन दिए जाएंगे। सीयूईटी पहले चरण की परीक्षा 15 जुलाई से शुरू हो चुकी है और अगस्त माह में दूसरे फेज की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके बाद सीबीएसई 12वीं के नतीजे ना आने से छात्र असमंजस में हैं। सीबीएसई 10वीं, 12वीं के रिजल्ट जुलाई के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे।