भोपाल ।  केंद्र और राज्य के जीएसटी विभाग दीवाली के ठीक पहले रजिस्टर्ड फर्मों के सत्यापन में जुटे हैं। दिल्ली से मध्य प्रदेश की 400 फर्मों की सूची जीएसटी विभाग को दी गई है। इन फर्मों को संदिग्ध और बोगस होने का शक है। अब इनमें से आधी फर्मों का भौतिक सत्यापन राज्य का जीएसटी और आधी का केंद्रीय जीएसटी कर रहा है।
केंद्र सरकार से निश्चित अंतराल पर संदिग्ध फर्मों की सूची जारी होती रहती है। ऐसी फर्मों के कागज पर स्थापित कर एंट्री घुमाने और कर चोरी के साथ ही आर्थिक अपराधों में शामिल होने का शक होता है। क्षेत्र के जीएसटी विभागों को दिल्ली से सूची आती है। भौतिक सत्यापन के दौरान जो फर्म मौके पर नहीं पाई जाती है उसके रजिस्ट्रेशन रद करने से लेकर आगे जांच की कार्रवाई शुरू हो जाती है। केंद्रीय जीएसटी ऐसी करीब 200 फर्मों की जांच में जुटी है।  इसी तरह स्टेट जीएसटी भी 200 फर्मों की जांच में जुटी है। दोनों विभागों के करीब 30 अधिकारी जांच और सत्यापन में जुटे हैं। इससे पहले भी प्रत्येक तीन माह में दिल्ली से जीएसटी विभागों को इस तरह की सूची भेजी जाती रही है।