रायपुर । ईमानदारी की अनूठी मिसाल पेश करने वाले रायपुर यातायात पुलिस के जवान नीलंबर सुर्खियों में हैं। वहीं मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ईमानदारी के लिए जवान की प्रशंसा की है। मुख्‍यमंत्री ने कहा, ट्रैफिक आरक्षक नीलांबर सिन्हा जैसे ईमानदार लोग समाज के लिए आज के समय में ईमानदारी का पर्याय हैं। नीलांबर को लावारिस हालत में 45 लाख रुपए से भरा बैग प्राप्त हुआ था, जिसे उन्होंने एसएसपी रायपुर को लौटा दिया। ऐसे ईमानदार व्यक्तित्व समाज के लिए आदर्श हैं। हम सब इनको सलाम करते हैं।यातायात पुलिस के जवान नीलंबर ने अपने कर्त्तव्यपूर्ति से रायपुर पुलिस की छाती चौड़ी कर दी है। उन्हें 45 लाख रुपये से भरा बैग मिला। बिना किसी लोभ के उन्होंने इसकी जानकारी अधिकारियों को देकर पैसों की जब्ती करवाई। आरपीएफ को भी गर्वित करने वाली ऐसी एक घटना हुई जिसमें साढ़े तीन लाख के आभूषणों से भरा बैग टे्रन मे लावारिस मिला था। आरपीएफ ने ढूंढकर यात्री को बैग लौटा दिया।