भोपाल। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्व-सहायता समूह के सदस्यों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीन सौ करोड़ रुपये के कर्ज का वितरण किया। इसके लिए एक कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे हाल में आयोजित किया जा रहा है, जहां से मुख्‍यमंत्री शिवराज इस समय महिला स्‍व-सहायता समूहों के सदस्यों से वर्चुअल संवाद कर रहे हैं।

मुख्‍यमंत्री शिवराज ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्‍ज्‍वलन कर किया।इस कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने महिला स्‍व-सहायता समूहों के सदस्‍यों को संबोधित करते हुए कहा कि बचपन से ही मैंने बेटे और बेटियों के बीच भेदभाव होते देखा है। तभी से दिमाग में यह बात बैठ गई कि मां, बहन और बेटी के सशक्तिकरण के लिए हर संभव कार्य करना है! मुख्यमंत्री चौहान से संवाद के दौरान देवास जिले की रुबीना ने बताया कि वह राज्य आजीविका मिशन ने उनका जीवन बदल दिया है। एक वक्त था जब वह मजदूरी करती थीं। आजीविका मिशन से जुड़ने के बाद वह गांव-गांव जाकर कपड़ा बेंचती हैं और लगभग 30 हजार रुपए महीने की कमाई कर रही हैं। रुबीना ने बताया कि सबसे पहले उन्होंने बैरागढ़ से 5000 रुपए कपड़ा लाकर अपने गांव में बेचा व फिर धीरे-धीरे दूसरे गांव तक अपनी पहुंच बनाई। पहले वह गठरी बांधकर पैदल ही गांव-गांव जाती थीं, लेकिन आज वह मारुति वैन में अपनी दुकान सजाकर गांव-गांव कपड़ा बेचती हैं।