विदिशा ।   रंगई स्थित बाढ़ वाले गणेश मंदिर में दर्शनों के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को अखंड रामायण पाठ के लिए बनाए मंच से उतरते समय गिरते – गिरते बच गए। वे जब मंच से उतर रहे थे, उस समय अचानक लोहे की सीढ़ी फर्श से सरक गई, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने मुख्यमंत्री को गिरने नहीं दिया। मुख्यमंत्री चौहान दोपहर साढ़े तीन बजे पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ हेलीकॉप्टर से विदिशा पहुंचे। वे हैलीपेड से सीधे बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने हवन में आहुति डाली। इसके बाद वे मंदिर परिसर में ही अखंड रामायण के पाठ के लिए बनाए गए मंच पर पहुंचे। यहां भगवान की मूर्तियां भी रखी हुई थी।

विदिशा में मंच की सीढ़ी फिसलने पर गिरने से बचे मुख्यमंत्री शिवराज, सुरक्षा कर्मियों ने संभाला 

मंच पर चढ़ने के लिए लोहे की सीढ़ी रखी गई थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसी सीढ़ी से उतर रहे थे, तभी अचानक फर्श चिकना होने के कारण सीढ़ी खिसक गई, जिससे मुख्यमंत्री का नियंत्रण बिगड़ गया लेकिन बगल में खड़े सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें हाथ का सहारा दे दिया, जिसके कारण वे गिर नहीं पाए।कुछ देर तक वहां अफरी तफरी मच गई। इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान भंडारा में शामिल हुए और उन्होंने कन्याओं को भोजन कराया। इसके बाद वे भोपाल के लिए रवाना हो गए।