भोपाल । रबी सीजन में सहकारी केंद्रों पर कंपनियां अमानक स्तर की खाद बेच रही हैं। इसका खुलासा जांच नमूनों की रिपोर्ट में हुआ है। मार्कफेड समेत 16 सहकारी केंद्रों पर एनपीके डीएपी समेत अन्य खाद मेें निर्धारित तत्वों की मात्रा कम मिली है। उप संचालक कृषि केसी वास्कले ने मार्कफेड समेत सहकारी केंद्र प्रभारियों समेत नौ कंपनियों को कारण बताओ नोटिस जारी की है।
कृषि विभाग ने मार्कफेड समेत सहकारी समितियों पर एनपीके डीएपी समेत अन्य रासायनिक खादों के 192 नमूने लिए। नमूनों को भोपाल इंदौर और उज्जैन लैब भेजा गया। इसमें मार्कफेड समेत सहकारी केंद्रों के 16 नमूने अमानक मिले हैं। कंपनियों की खाद में निर्धारित मानक तत्व नहीं मिले। इसमें एनपीके के सात डीएपी के दो और एससपी के पांच नमूने अमानक मिले हैं।
इन कंपनियों की खाद
इंडियन पोटाश लिमिटेड चेन्नई खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स रामा फॉस्फेट्स लिमिटेड चित्तौडग़ढ़ राजस्थान इफको लिमिटेड कांडला गांधीधाम गुजरात चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड कृषक भारती कॉपरेटिव लिमिटेड नोएडा उत्तर प्रदेश नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड नोएडा कृष्णा फोस्केम लिमिटेड श्री गणपति फर्टिलाइजर्स लिमिटेड।
ऐसे समझें अमानक स्तर की खाद
उर्वरक एनपीके 16-16 -16 लैब से प्राप्त रिपोर्ट में एन-10.03 पी-16.56 और के 0.92 तत्व मिले हैं। जबकि कंपनी ने तत्वों की मात्रा एनपीके 16-16 -16 निर्धारित किया है। मिस मैच होने पर खाद को अमानक स्तर घोषित कर दिया गया है। इसी तरह डीएपी समेत अन्य खाद में निर्धारित मात्रा के तहततत्व नहीं मिले हैं।
इन संस्थाओं में लिए नमूने
सेवा सहकारी समिति दीवाल सेवा सहकारी समिति जसवाड़ी बडग़ांव गुर्जर राज्य सहकारी विपणन संघ इंदौर रोड गोदाम प्रभारी सहकारी विपणन संघ सहकारी विपणन संघ पुनासा वृत्ताकार सेवा सहकारी समिति जावर सेवा सहकारी समिति सैयदपुर आदिम जाति सेंधवाल।