बिलासपुर।बिजली वितरण कंपनी मानसून पूर्व मरम्मत कार्य नहीं कर सकी। अभी भी कुछ-कुछ जगहों पर सप्लाई बंद कर पेड़ों की छटाई का कार्य किया जा रहा है। इसके कारण उपभोक्ताओं की परेशानी हो रही है। उनका कहना है कि यह कार्य समय पहले करना चाहिए, ताकि मानसून में बिजली बंद की समस्या न रहे। शहर में बिजली बड़ी समस्या बन चुकी है। ऐसा कोई दिन नहीं, जब बिना वजह से बिजली सप्लाई ठप नहीं होती। शहर का यह हाल तो जरा सोचिए ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति कैसे होगी।जबकि कंपनी का दाव है की उनके द्वारा सप्लाई में किसी तरह कमी नहीं की जा रही है। सप्लाई नियमित रूप से हो रही है। जबकि हकीकत में ऐसा नहीं है।